उदयपुर, 15 जुलाई। खनन परियोजनाओं के पुनर्मूल्यांकन को लेकर गठित राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण के सहयोग हेतु उदयपुर जोन के लिए गठित राज्य स्तरीय पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन समिति के सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर के अपर मुख्य पर्यावरण अभियंता विनय कट्टा ने सोमवार को कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने समिति सदस्यों की बैठक ली और पर्यावरण संरक्षण के साथ समिति द्वारा किये जाने वाले विविध कार्यों पर चर्चा की।
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के तहत सेवानिवृत्त सीसीएफ एवं एनटीसीए मेम्बर राहुल भटनागर की अध्यक्षता में उदयपुर जोन के लिए गठित एसईएसी-4 में श्री कट्टा को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया, वहीं उदयपुर के ओमप्रकाश शर्मा, नवीनकुमार व्यास, सतीश कुमार श्रीमाली व डॉ अनुपम भटनागर को सदस्य बनाया गया है। कमेटी का कार्यक्षेत्र उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा रहेगा।