एसडीआरएफ ने स्थापित की हेल्पलाइन

 ताकि अब कोई मासूम नहीं गिरे खुले बोरवेल में
खुला बोरवेल दिखे तो हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना
उदयपुर, 17 दिसंबर। प्रदेश में परित्यक्त बोरवेल-ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने पहल करते हुए हेल्पलाइन स्थापित की है। इसके माध्यम से आमजन हैल्पलाइन नंबर पर खुले बोरवेल की सूचना दे सकते हैं। एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस व प्रशासन के सहयोग से ऐसे बोरवेल बंद कराएगा, ताकि मासूमों के बोरवेल में गिरने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को आदेश जारी कर हैल्पलाइन नंबर के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने तथा एसडीआरएफ के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना के आधार पर खुले बोरवेल को अविलम्ब बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि जिले में आमजन को यदि उनके क्षेत्र में या उनके आसपास किसी भीस्थल पर कोई खुला या परित्यक्त बोरवेल अथवा ट्यूबवेल दिखाई दे तो उस स्थल की संपूर्ण जानकारी, मौके फोटोग्राफ्स के साथ उसकी सूचना हैल्पलाइन नंबर 0141-2759903 अथवा वाट्सअप नंबर 8764873114 पर दे सकते हैं। एसडीआरएफ तत्काल उस सूचना के आधार पर संबंधित पुलिस-प्रशासन को अवगत कराकर बोरवेल को बंद कराने की कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ऐसी घटनाओं में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की ओर से बच्चों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं।

जिला स्तरीय जनसुनवाई 19 को
उदयपुर, 17 दिसंबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 19 दिसंबर की सुबह 11 से 2 बजे तक जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। जनसुनवाई में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को तय समय अवधि में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपने विभाग से संबंधित परिवादों की प्रगति के साथ जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

निःशुल्क बीएमडी जांच शिविर 20 को
उदयपुर, 17 दिसंबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार एवं झंडू फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 दिसंबर को सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक निःशुल्क बीएमडी (हड्डी घनत्व) जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से हड्डियों की कमजोरी गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस एवं विटामिन-डी की कमी जैसी हड्डियों से जुड़ी समस्याओं से परेशान लोगों के लिए लाभकारी होगा। इस शिविर में उचित परामर्श और औषधी वितरण कराई जाएगी।

गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के संबंध में बैठक 23 को
उदयपुर, 17 दिसंबर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के आयोजन एवं जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक सोमवार 23 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी एडीएम सिटी वार सिंह ने दी।

जिला संकट स्थिति समूह की बैठक 26 को
उदयपुर, 17 दिसंबर। जिला संकट स्थिति समूह की बैठक गुरुवार 26 दिसंबर को मध्याह्न 12.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव व कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के उप मुख्य निरीक्षक पवन कुमार गोयल ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!