एसडीओ ने पौधारोपण एवं चारागाह विकास कार्य का किया औचक निरीक्षण

उदयपुर, 1 जून। जिले के मावली उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीदास की सराय में पंचफल पौधारोपण एवं विकास कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 20 कार्मिकों में से 13 कार्मिक उपस्थित, जबकि 7 कार्मिक अनुपस्थित पाए गये। एसडीएम ने उपस्थित मेट को ट्रेंच का माप करते रहने, मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार कार्यस्थल में कार्मिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं यथा छाया, पानी, तत्काल उपचार के लिए मेडिकल किट आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मेट को अवगत कराया कि निर्धारित मापदंड अनुसार कार्य कराते हुए दैनिक मैप पंजिका में उतना ही कार्य दर्ज करें, जितना कार्य हो रहा है।
इस दौरान एसडीएम ने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी मोनिका जैन को निर्देश दिए कि बेहतरीन पंचफल उद्यान हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं तथा छायादार एवं फलदार पौधों की डिमांड के संबंध में विकास अधिकारी को अवगत कराए। इस दौरान सरपंच भी उपस्थित थे।
उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी किया निरीक्षण
इसके पश्चात एसडीएम ने उप स्वास्थ्य केंद्र तुलसीदास की सराय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें उपस्थित कार्मिक पंजिका, दवाइयां का स्टॉक, प्रतिदिन मरीज देखने की पंजिका आदि चेक किया। साफ-सफाई व्यवस्था को देखा, साथ ही गर्मी गर्मी के मद्देनजर देखते हुए पंखे क्रियाशील रखने, स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का सही उपचार करने तथा कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण के संबंध में रिकॉर्ड का अवलोकन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!