लोकसभा चुनाव- 2024 : नामांकनों की संवीक्षा, कोई आवेदन निरस्त नहीं

8 प्रत्याशियों के 15 नामांकन स्वीकार
– नाम वापसी 8 अप्रैल तक

उदयपुर, 5 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों ने कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। शुक्रवार को नामांकनों की जांच की गई इसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। पोसवाल ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुए अंतिम सूची जारी की जाएगी।

मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन
उदयपुर, 5 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान को लेकर गठित मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन शुक्रवार को चुनाव प्रेक्षक ओवैस अहमद राणा व जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में हुआ। इसमें भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप ऑनलाइन प्रक्रिया से उदयपुर जिले के 2237 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन किया गया। साथ ही रिजर्व दलों का भी रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ मजहर हुसैन, दीपक मेहता, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहप्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा आदि उपस्थित रहे।

प्रथम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त कार्मिक आज से कर सकेंगे मतदान
पुलिस लाइन, पंचायत समिति सलूम्बर व पीटीएस खेरवाड़ा में फेसिलिटी सेंटर स्थापित

उदयपुर, 5 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव – 2024 के तहत 19 अप्रैल को प्रस्तावित प्रथम चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त कार्मिक शनिवार से डाक मत पत्र से मतदान कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि पुलिस, एमबीसी तथा आरएसी के जवानों के लिए पुलिस लाइन उदयपुर, पंचायत समिति मुख्यालय सलूम्बर तथा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा में 6 से 8 अप्रैल तक फेसिलिटी सेंटर स्थापित रहेंगे। संबंधित कार्मिक उक्त अवधि के दौरान सुबह 9 से 5 बजे के मध्य इन सेंटर्स पर डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

रंगोली व रैली के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

उदयपुर, 5 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिलेभर में स्वीप गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजकीय महिला आईटीआई संस्थान प्रतापनगर में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से सभी मतदान करने के लिए प्रेरित किया व मतदाता जागरूकता रैली निकाली। सीइओ एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड ने सभी को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं पंचायत समिति गोगुंदा के लो वोटर टर्नआउट बूथों पर बीएलओ एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की बैठक में स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रभावी प्रयास करने की बात कही। विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर के भींडर पंचायत समिति में पंचायत सारंगपुर, कानोड़, अकोला एवं बांसडा में नरेगा कार्य स्थलों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। राउमावि तरावत में स्वीप कार्यक्रम, कुराबड में मतदान बूथ निचला गुड़ा में मतदान रैली, ग्राम पंचायत कुथवास में मतदाता जागरूकता मीटिंग का आयोजन हुआ। आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा में सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम मेंवोटर हेल्पलाइन अप, सक्षम अप, केवाईसी अप, सी विजील अप के बारे में सभी को जानकारी दी गई। खेरवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत कल्याणपुर, राउमावि बावलवाड़ा में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां हुई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!