सिन्धी भाषा में बनी फिल्म सिमरन का लेकसिटी मॉल के आइनॉक्स में प्रदर्शन आज

उदयपुर। सिन्धी भाषा के प्रसार प्रचार के लिए बनी सिन्धी फिल्म सिमरन का सिन्धी समाज के लोगों के लिये 19 मई को शाम 6.50 बजे लेकसिटी मॉल स्थित आइनॉक्स में प्रदर्शन किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक राजेश चुघ ने बताया कि फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है।
जो अपने महत्वकांशा में इतनी डुब जाती है कि परिवार के मूल्यों को भूल जाती है,भौतिक उन्नति करने के बाद भी उसे सुख-शांति नहीं मिलती,जब वो लौट कर परिवार में आना चाहती है तब तक देर हो चुकी होती है,तब वो कहती है कि यदि आपने किसी का दिल दुखाया है,या आपके किसी कर्म से दूसरे को तकलीफ़ पहुंची है तो तुरंत माफ़ी मांग ले,क्योंकि कल हम हो या न हो.
फिल्म में विधवा विवाह को एक बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। समाज में बढ़़ती तलाक़ की समस्या के प्रति भी सचेत किया गया है,समय रहते बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रेरित किया गया है।
इस फिल्म से टिकिट खरीद कर सिंधी फिल्म देखने का दौर शुरू हुआ है,जो अब तक स्पांसर फ्री टिकट्स पर चलता था। फिल्म की शूटिंग अमेरिका,कश्मीर व मुंबई में की गई है।
सिंधी भाषा को सिंधी समाज मे ंअत्यधिक बढ़ावा देने हेतु समाज के प्रमुख प्रातपराय चुघ व हरीश राजानी ने समस्त सिंधी समाज से इस फिल्म को देखने की अपील की है।
राहुल निचलानी व महिमा चुग ने बताया कि फिल्म में भारत सुंदरी व् सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने मुख्य भूमिका निभाई है,उनके साथ राजेश पूरी,गुड्डी मारुती,साधना सिंह,अरमान ताहिल, जीतू वज़ीरानी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!