उदयपुर, 2 जनवरी। पाली जिले के रोहट में आयोजित हो रही 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में राजस्थान स्काउट मार्चपास्ट में उदयपुर जिले के स्काउट प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस जंबूरी का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु करेंगी।
सीओ स्काउट सुरेन्द्र पाण्डे ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी पूर्व में 1956 में दूसरी जंबूरी जयपुर में आयोजित हुई थी और 66 वर्षों बाद राजस्थान प्रदेश को मेजबानी का अवसर मिला है। इसमें पूरे भारत और अन्य राष्ट्रों सहित 35 हजार स्काउट्स गाइड्स भाग लेंगे। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में राजस्थान के रोहट जिला पाली में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित हो रही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में उदयपुर जिले के स्काउट राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट मार्च पास्ट का राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी में उदयपुर जिले के 17 विद्यालयों से 260 स्काउट और 14 विद्यालयों की 140 गाइड जंबूरी पूर्व तैयारी शिविर में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जंबूरी में राज्य गाइड गेट, आदिवासी जनजाति नृत्य, जंबूरी गीत नृत्य, कैंप क्राफ्ट, कलर पार्टी, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, एथनिक फैशन नौ, फ़ूड प्लाजा, प्रदर्शनी, झांकी आदि प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल लाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित कर रहे हैं। उदयपुर मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में मण्डल क्षेत्र के स्काउट गाइड दल भाग ले रहा है।