भारतीय दल में उदयपुर के स्काउट-गाइड ने दिखाया दम-खम

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सम्पन्न हुआ  इंडो  -बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप
कैंप फायर में राजस्थानी नृत्य आया अव्वल
उदयपुर, 4 मार्च। बांग्लादेश द्वारा आयोजित द भारत-स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट कुर्सियोंग दार्जिलिंग में 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित इंडो बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप मेंं भारत दल के रूप में राजस्थान के उदयपुर जिले के स्काउट-गाइड ने सहभागिता निभाते हुए उपलब्धियां अर्जित कर राजस्थान व उदयपुर को गौरवान्वित किया है।
इस कैंप में 300 प्रतिभागियों ने बांग्लादेश से और 197 प्रतिभागियों ने भारत की ओर से भाग लिया और स्थानीय कला-संस्कृति का आदान-प्रदान किया। सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा के नेतृत्व में इस दल में उदयपुर से 33 सदस्यीय दल ने भाग जिसमें 21 स्काउट, 1 गाइड, 4 रेंजर, 4 गाइडर, 1 स्काउट मास्टर, 1 ट्रेजरार शामिल थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच में दोस्ती एवं भाईचारे का प्रतीक इस कैंप के मुख्य समारोह में बांग्लादेश के चीफ कमिश्नर और द भारत स्काउट गाइड के जॉइंट डायरेक्टर ने स्काउट-गाइड को अनुशासन के साथ राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। स्काउट गाइड द्वारा डॉ हिल्स गोरेटो हिल्स एवं दार्जिलिंग का भ्रमण किया और चाय के बागान एवं वहां की संस्कृति से रूबरू हुए। बांग्लादेश के स्काउट गाइड द्वारा भारत के स्काउट गाइड के साथ गिफ्ट्स, बैजेस और वहां की धरोहर का आदान-प्रदान किया गया और सोशल मीडिया के जरिए मित्रता स्थापित की।
राजस्थानी लोक नृत्य ‘लीलण’ ने मनमोहा :
गाइड सीओ विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान के दल ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कैंप फायर दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत नृत्य और गायन प्रतियोगिता का  आयोजन हुआ।  इसमें राजस्थान की ओर से उदयपुर के संभागियों ने राजस्थानी लोक नृत्य ‘लीलण’ की प्रस्तुति दी जिसे अव्वल घोषित किया गया। इस मनोहारी लोक नृत्य के दोनों देशों के प्रतिभागियों की तरफ से काफी सराहना प्राप्त हुई। इंडो बांग्लादेश कैंप में उदयपुर के महक सनाढ्य, शाहिद मोहम्मद मकरानी, दीपिका वाधवानी, शाहिना शरीफ, अनम अहमद, लता मोगरी डूंगरपुर से हेमंत पांडे, नागौर झुंझुनू  गंगानगर चूरू के स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर ने भारत दल का प्रतिनिधित्व किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!