शादी में जाते समय स्कूटी पेड़ से टकराई, दूल्हे के मित्र सहित दो की मौत

चित्तौड़गढ़ की घटना
उदयपुर, संवाद सूत्र। चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार दोपहर शादी में भाग लेने के लिए स्कूटी से जाते समय हुए सड़क हादसे में दूल्हे के दोस्त सहित दो जनों की मौत हो गई। हादसे में घायल एक अन्य की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी से अहमदाबाद निवासी दिनेश शर्मा (24), अपने रिश्तेदार के दो बच्चों जैनेंद्र उर्फ जानू (15) और राकेश (10) को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले के रदई खेड़ा में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। इस दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें दिनेश और दस वर्षीय राकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि जैनेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चित्तौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतकों के शव परिजनों के हवाले कर दिए।
डूंगरपुर में बाइक सवार दो युवकों की मौत
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पावड़ा घाटी में तेज रफ्तार एक डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर ड्राइवर डम्पर लेकर मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी अनिल देवल ने मृतकों में अहमदाबाद निवासी सुरेश पुत्र नवलराम कलासुआ और उसका दोस्त विनोद पुत्र प्रताप ठाकोर शामिल हैं। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर डम्पर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!