उदयपुर, 6 दिसंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खटीकवाड़ा इलाके में बदमाश ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक में आग लगा दी। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। घटना के दौरान आरोपी प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लाकर वाहनों पर छिड़ककर आग लगाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। वारदात में दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।
स्कूटी और बाइक में आग, CCTV में कैद हुई वारदात
