उदयपुर 11 दिसंबर, 2024। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का विदेशी वैज्ञानिकों सुश्री लॉरा मिशेल क्रॉस, निदेशक, इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन (आईएफए) एवं श्री एटिने एकर्ड, एग्रोनोमिस्ट इंजीनियर/डेटा एनालिसिस/मार्केट इंटेलिजेंस, आईएफए, पेरिस ने दौरा किया। पेरिस से आये वैज्ञानिकों ने माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक से बातचीत की व कृषि शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. कर्नाटक ने बातचीत के दौरान बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन 7 महाविद्यालय, 2 क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, 2 उप क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, 1 बारानी अनुसंधान केन्द्र और 8 कृषि विज्ञान केन्द्र दक्षिणी राजस्थान को कृषि क्षेत्र में उŸारोŸार प्रगति पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल की ’स्मार्ट विलेज इनीशिएटिव’ योजनान्तर्गत राजस्थान के सभी राज्य विŸा पोषित विश्वविद्यालयों में एमपीयूएटी वर्षाे से प्रथम स्थान पर है और आगे भी प्रथम स्थान पर रहेगा यह प्रयास जारी है। जिसके लिए विगत एक वर्ष में राजभवन से दो बार प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुए। इसी क्रम में अब विश्वविद्यालय 5 गॉवो को गोद लेकर स्मार्ट विलेज बनाने को तत्पर है। डॉ. विनोद सहारण ने विदेशी वैज्ञानिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर नैनो उर्वरकों के प्रदर्शनो का अवलोकन करवाया, साथ ही नैनो फर्टिलाइजर, चिटोसन पॉलिमर, बायोस्टिमुलेंट पर किए गए काम के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ आरएच मीना, मृदा वैज्ञानिक, इफको के अध्यक्ष, डॉ. एपी सिंह, एसएम (एएस), इफको, जयपुर, श्री नवीन कुमार सैन, एफआर (एएस), इफको, नई दिल्ली, श्री मुकेश अमेठा, डीएफएम, इफको चित्तौड़गढ़, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शोधकर्ता एवं छात्र शामिल थे। आरम्भ में डॉ. एपी सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया और यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया।
Related Posts
-
सुहालका प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज..
Udaipurviews13 hours agoसुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम ह... -
हनुमानगढ़ के युवाओं ने जाना उदयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव
Udaipurviews13 hours agoउदयपुर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ से आए 27 युवा प्रतिभागियों ... -
बांसवाड़ा : लालीवाव मठ के भक्तों ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज का पूजन-अर्चन किया
Udaipurviews15 hours agoआशीर्वाद पाया, आचार्यश्री ने महावीर स्वामी के सिद्धान्तों पर भक्तों को पुस्तक भेंट की बाँसवाड़ा, 04 फरवरी/ऐतिहासिक तपोभूमि श्री लालीवाव मठ परिसर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा मह... -
नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित
Udaipurviews16 hours agoउदयपुर, 4 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान की ओर से 8-9 फरवरी को होने वाले 43वें नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं । मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशां... -
योजनाओं का लाभ पहुंचाने अधिक से अधिक किसानों की हो फार्मर रजिस्ट्री: जिला कलक्टर नमित मेहता
Udaipurviews16 hours agoफार्मर रजिस्ट्री अभियान 5 से जिला कलक्टर ने ली बैठक, अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन कार्यों की भी की समीक्षा उदयपुर, 04 फरवरी। किसानों को केंद्र व... -
वर्तमान विधानसभा सत्र में अधिकांश कार्य हो रहा पेपरलेसः विधानसभाध्यक्ष
Udaipurviews16 hours agoतकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के नवाचारों से विधानसभा को श्रेष्ठ बनाना लक्ष्य उदयपुर प्रवास पर आए देवनानी ने मीडिया के साथ साझा किए नवाचारों के अनुभव उदयपुर, 04 फरवरी। तकनीकी एवं प्रौद...