स्कूल टीचर ने लगाई फांसी, मौत

बांसवाड़ा, 25 अगस्त।  जिले के कालिंजरा क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर के उलियाना निवासी विनोद मीणा (30) बड़ोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्स्ट ग्रेड टीचर (गणित) थे। बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी भी सेकेंड ग्रेड की टीचर हैं और फिलहाल अजमेर में कार्यरत हैं। शनिवार रात अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए पति—पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके चलते विनोद ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!