भीलवाड़ा, 02 फरवरी। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री ब्रह्मालाल जाट की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय, हुरडा की विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा श्री विनोद मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय श्री आर.एस धनकडिया, प्राचार्य वी.के.वी. हुरडा श्रीमती आशा गोयल, प्राचार्य, रा.उ.मा.बा.वि. हुरडा, एपीआरओ श्री ईशान्त काबरा, श्री शिवकुमार टेलर, श्री सरोज काबरा, श्री दयाराम साल्वी, श्री ताराचन्द, श्री राजाराम मीना उपस्थित हुए ।
श्री सत्येन्द्र गुप्ता, प्राचार्य, ज.न.वि हुरडा ने बताया कि उक्त बैठक में गत वर्ष के कार्य एवं इस वर्ष की उपलब्धियों पर गहनता से चर्चा की गई तथा इस वर्ष के होने वाले कार्यों के निर्णय लेने सम्बन्धी प्रस्ताव जिला कलक्टर के समक्ष रखने हेतु कार्यवाही पूर्ण की गई ।