स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम : *कहीं टूटी चुप्पी तो कहीं योग व ध्यान के हुए आयोजन

उदयपुर 22 अक्टूबर । जिले के राजकीय विद्यालयों में  संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान कहीं चुप्पी टूटी तो कहीं योग व ध्यान के आयोजन भी हुए ।
डाइट प्रिंसिपल चंद्रशेखर जोशी के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत प्रति मंगलवार कार्यक्रम की 11 थीम पर आधारित विविध गतिविधियों के साथ ही सत्रों का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में आज विद्यालयों में जेंडर समानता, प्रजनन एवं स्वास्थ्य,एचआईवी की रोकथाम,सैनिटरी पैड्स का वितरण व उपयोग पर चर्चा कर चुप्पी तोड़ी है वहीं कार्यक्रम की अन्य थीम जैसे, स्वस्थ जीवन शैली, स्वस्थ बढ़ना,मानसिक स्वास्थ्य के साथ योग एवं ध्यान के आयोजन भी संपादित किए गए।
कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार राउमावि अमरपुरा खालसा की हेल्थ एम्बेसडर मंजू लोहार ने मैसेंजर्स के सहयोग से स्वस्थ जीवन शैली के लिए मॉडल प्रदर्शित किया वही राबाउप्रावि फलीचड़ा मावली में हेल्थ एम्बेसडर नेहा पारिक द्वारा हेल्थ मैसेंजर की सहायता से नाट्य मंचन कर स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई जबकि एमजीजीएस परसाद सराडा में जानकारी के साथ सैनिटरी नेपकिन का वितरण किया गया।
दूरस्थ कोटड़ा ब्लॉक के राउमावि सुलाव में हेल्थ एम्बेसडर राजेश लूहार द्वारा स्मार्ट बोर्ड फिल्म प्रदर्शित कर बच्चो के साथ जानकारी सांझा की है इसी प्रकार बसंत रोत द्वारा पंड्यावाडा (ऋषभदेव) व राउमावि झाड़ोली,सिंधु आदि में स्मार्ट टीवी के माध्यम से थीमेटिक एरियाज की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार राउमावि पीपली बी, नैनबारा झाड़ोल, राउमावि सालेरकलां, राउप्रावि पाटिया,राउप्रावि बोरीकुआ ,राउप्रावि वरनोदा, बोरी, कुकावास, भूतवड़ कोटड़ा, बामनिया खेत,डेरी, ग़रणवास तथा केज़ीबीवी बरोठी ब्राह्मणान सहित जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को आदि गांवों के विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता, योग ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य, स्वस्थ बढ़ना, भावनात्मक कल्याण, जेंडर समानता, परस्परिक संबंध मूल्य और जिम्मेदार नागरिक तैयार करना,प्रजनन स्वास्थ्य और  इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने की जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स एवं उड़ान योजना अंतर्गत सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!