उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा की ओर से आज सौ फीट रोड़ सोभागपुरा स्थित चावला रेस्टोरेंट में सावन उत्सव मनाया गया।
क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि सभी सदस्याओं ने रंग-बिरंगी लहरियाँ पहन रखी थीं।
मनमोहक मोतियों की मालाओं और टीका लगाकर सभी स्वागत किया गया। महिलाओं के समूह के लिए मनमोहक खेलों का आयोजन किया गया। आयोजन में रैंप वॉक और प्रश्न उत्तर राउंड हुआ। जिसमें समय की पाबंदी प्रतियोगिता में साधना कोठारी,खेल में प्रथम पुष्पा कोठारी,द्वितीय कविता बल्दवा,सावन रानी का खिताब विजयालक्ष्मी गलुण्डिया को मिला। इसी प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप योगिनी दक,द्वितीय उपविजेता कविता बल्दवा,विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रतियोगिता के पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
उन्होंने बताया कि सोलह श्रृंगार में नारी लगती सबको प्यारी प्रतियोगिता में हर्षा कुमावत,विजयालक्ष्मी गलुंडिया और उर्मिला जैन को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को बेहतर बनानंे के लिये मींरा मजूमदार, शीतल, तरुणा और कुकू लिखारी के ्रपति आभार ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा, सचिव कविता श्रीवास्तव, मींरा मजूमदार, शीतल मलिक, कुकू लिखारी,तरूणा माथुर सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मींरा ने मनाया सावन उत्सव
