नववर्ष उत्सव की तैयारियों के लिए समाजों की बैठकें प्रारंभ
नववर्ष की बैठकों में महिलाएं ले रही उत्साह से भाग
मां शबरी के पत्रक का विमोचन, सवा लाख पत्रक होंगे वितरित
उदयपुर, 12 मार्च। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में आगामी 28, 29 व 30 मार्च को मनाए जाने वाले नववर्ष समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस आयोजन को लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में एकलिंग खंड समिति, रामकृष्ण नगर समिति एवं हारित ऋषि नगर समिति की बैठक संपन्न हुईं, जिनमें समाजजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
एकलिंग खंड समिति की बैठक डांगियो की हुन्दर स्थित मां शबरी मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में खंड संयोजक हिम्मत सिंह, महानगर सह संयोजक शम्भू गमेती एवं समाज चौखला सचिव भगवान लालजी भील का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक का संचालन डॉ. हुकम जोशी ने किया। इस अवसर पर मां शबरी के पोस्टर का विमोचन किया गया, साथ ही निर्णय भी लिया गया कि मां शबरी के सवा लाख पत्रक वितरित किए जाएंगे तथा नववर्ष के दिन प्रत्येक घर में मां शबरी व प्रभु श्रीराम के समक्ष नारियल हवन का आयोजन किया जाएगा।
रामकृष्ण नगर समिति की बैठक बड़गांव पंचायत समिति गार्डन में आयोजित हुई। इस बैठक में नगर संयोजक अशोक शर्मा एवं सह संयोजक तुषार धाकड़ ने समाजजनों को नववर्ष जोर-शोर से मनाने का आह्वान किया। बैठक में समाजजन की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही, जिसमें नववर्ष को भव्य और धार्मिक स्वरूप देने के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।
इसके अतिरिक्त हारित ऋषि नगर समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और नववर्ष उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।
संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि तीनों बैठकों में समाज के मार्गदर्शक धनराज, पालक विष्णु शंकर नागदा, महानगर सह संयोजक हर्ष ओड सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. दुलावत ने बताया कि इस बार बैठकों के क्रम में पूरे शहर में नववर्ष उत्सव को लेकर माताओं और बहनों में जबरदस्त उत्साह है।
उल्लेखनीय है कि इस बार नववर्ष के तीन दिवसीय उत्सव के तहत 28 मार्च को प्रात: वेला में घोष वादन, सांध्य वेला स्थानीय प्रतिभाओं की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का कार्यक्रम, 29 मार्च को विशाल युवा वाहन रैली एवं 30 मार्च को शोभायात्रा व एवं भजन संध्या होगी।