वल्लभनगर 12 मार्च : विजयनगर ब्लैकमेल कांड में कठोर कार्यवाही को लेकर सर्व हिन्दू समाज वल्लभनगर द्वारा नारेबाजी व धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में नायाब तहसीलदार रूपेश मेघवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विजयनगर (अजमेर) क्षेत्र में मुस्लिम समाज के असामाजिक तत्वों द्वारा नाबालिक हिन्दू बहन बेटियों को धोखे से अपने जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडयो बनाकर ब्लैकमेल करने और उनका देह शोषण करने की घिनोनी घटना सामने आई हैं। मुस्लिम लडको का इरादा न केवल हिन्दू बालिकाओ का यौन शोषण करना था अपितु धर्मांतरण के माध्यम से इस देश को दारुल इस्लाम बनाना था। इन घटनाओ में पीडितो पर अनैतिक दवाब डालने और उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से योजना बद्ध षडयंत्र रचा गया हैं। यह अपराध न केवल विजयनगर बल्कि राज्य भर में गंभीर चिंता का विषय हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि के बाहर योजना बद्ध तरीको से धर्मनात्र्ण का कार्य कर रहे है इनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए