सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत दो दिन उदयपुर में

उदयपुर में संघ शिक्षा वर्ग के प्रवास पर

उदयपुर, 8 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के द्वितीय वर्ष विशेष में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के प्रवास की जानकारी देते हुए विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है। इसमें प्रथम वर्ष करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले 40 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष विशेष क्षेत्र अनुसार होता है|  इस क्रम में  सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत 8 और 9 जून को विशेष द्वितीय वर्ष में उदयपुर प्रवास पर आ रहे हैं। वर्ग के समय सरसंघचालक का पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहता है शिक्षार्थियों से परिचय ,अनौपचारिक वार्ता ,बौद्धिक व जिज्ञासा के कार्यक्रम रहते हैं|

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!