सरकार की योजनाओं की जानकारी देने सरपंच संवाद कार्यक्रम 26 को

उदयपुर कलक्टर ताराचंद मीणा की अनूठी पहल

उदयपुर, 24 फरवरी। राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देकर आमजन को लाभांवित कराने के उद्देश्य से उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अनूठी पहल की है। इस संबंध में कलक्टर मीणा की पहल पर जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में ‘सरपंच संवाद कार्यक्रम’ 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से नगर निगम के सुखाडि़या रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, प्रधान, उपप्रधान, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी वनपाल आदि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ स्थानीय निकाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा एवं कॉलेज शिक्षा, रसद, महिला एवं बाल अधिकारिता, उद्योग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम, रोजगार, कौशल विकास कृषि विपणन ऊर्जा पर्यटन जनजाति क्षेत्रीय विकास ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज आदि विभाग संबंधित योजनाओं की जानकारी समस्त संभागियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दी जाएगी।  इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम विषयक साहित्य का भी संभागियों को वितरण किया जाएगा।
इधर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक के निर्देशन में समस्त संबंधित विभागों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं।

मार्च माह के राजपत्रित अवकाशों में खुले रहेगेे उदयपुर के समस्त परिवहन कार्यालय
उदयपुर, 24 फरवरी। भार एवं यात्री वाहनों के नियमित एवं बकाया कर वसूलने, एमनेस्टी योजना में वाहन स्वामियों को अधिकाधिक लाभान्वित करने एवं राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली के दृष्टिगत वित्त वर्ष के अंतिम माह मार्च में उदयपुर परिवहन क्षेत्र के समस्त परिवहन कार्यालय भी खुले रहेंगे।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामनिया ने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए सभी परिवहन कार्यालयों में मार्च माह मेें कर जमा कराने के लिए 5 हजार रुपये से अधिक की भी राशि वाहन सॉ्फ्टवेयर के माध्यम से सीधे ऑनलाइन जमा हो सकेगी। इससे वाहन स्वामियों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही मार्च माह में कार्यालय में अतिरिक्त केष काउंटर भी खोले जायेंगे जहां वाहन स्वामी बिना विलम्ब के कर एवं अन्य राजकीय राशि जमा करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने वाहन स्वामियों को पुराना बकाया कर वसूली के लिए ब्याज व पेनल्टी के अलावा ई-रवन्ना चालानों में भी 75 से 90 प्रतिषत की छूट देने हेतु एमनेस्टी योजना लागू की है। एमनेस्टी योजना में यह छूट दिनांक 31 जनवरी 2023 तक टोल नाकों और खान विभाग के ई-रवन्ना के आधार पर दर्ज ओवरलोड प्रकरणों को बहुत ही कम प्रषमन राषि पर निस्तारित करने हेतु लागू की गई है।
बामनिया ने बताया कि भार एवं यात्री वाहनों के नियमित एवं बकाया कर की वसूली एवं एमनेस्टी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय उड़नदस्तों को निर्देषित किया गया है कि वे 24 घंटे प्रवर्तन कार्य करते हुए सभी वाहनों से नियमित एवं बकाया कर की वसूली सुनिष्चित करें। उड़नदस्तों को राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर चैकिंग के साथ ही तहसीलवार तैनात किया गया है ताकि अधिकाधिक राजस्व अर्जन के साथ साथ वाहन स्वामियों को एमनेस्टी एवं अन्य विभागीय लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि राज्य सरकार द्वारा उनके हित में एमनेस्टी योजना सीमित अवधि के लिए लागू की है अतः इसका अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बकाया वसूली हेतु 31 मार्च तक सभी आरोपित एवं डिफॉल्टर वाहनों की धरपकड़ का व्यापक और सघन अभियान चलाया जावेगा। जिसमें वाहनों को सीज़ करते हुए उनकी आर.सी., फिटनेस, परमिट आदि निलम्बित एवं निरस्तीकरण के साथ ही समस्त प्रकार की बकाया राशि पेनल्टी मय ब्याज़ वसूल की जाएगी।

श्वासकास प्रतिश्चाय रोग निवारण शिविर आज
उदयपुर, 24 फरवरी। राजकीय योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, भट्टियानी चौहट्टा, उदयपुर में श्वासकास प्रतिश्चाय रोग निवारण शिविर का आयोजन शनिवार 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ महेश कुमार गुप्ता ने बताया की इस शिविर में बसन्त ऋतु मे सर्दी के कारण जमा हुआ कफ पिघल जाने से एलर्जी, जुकाम, सर्दी, खासीं, बुखार, आदि रोगों पर चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। इस शिविर में स्वेदन सेक, मिट्टी पट्टी योग, एक्यूपंक्चर, इत्यादि चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जायेगी। शिविर में आने वाले रोगी को अपने साथ पूर्व की जांच साथ लानी होगी।

गुजरात के राज्यपाल 26 को उदयपुर आएंगे
उदयपुर, 24 फरवरी। गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत 26 फरवरी की सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुनः इसी दिन सुबह 11.20 बजे हवाई मार्ग से अहमदाबाद प्रस्थान कर जाएंगे।

टीएसी सदस्य पंड्या ने कोटड़ा के मॉडल स्कूल व शिक्षक आवास गृह का किया निरीक्षण
उदयपुर, 24 फरवरी। टीएसी एवं राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने कोटडा मुख्यालय पर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, कन्या छात्रावास तथा शिक्षक आवास गृह का निरीक्षण किया।
पंड्या को मॉडल स्कूल की छात्राओं ने खेल मैदान तथा छात्रावास भवन के सामने बाउंड्री वाल बनवाने का आग्रह किया, जिस पर पंड्या ने समग्र शिक्षा परिषद के अधिकारी को वार्ता कर दोनों मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। शिक्षण संस्थाओं में अध्यापन कार्य, आवास, भोजन आदि व्यवस्थाओं के संबंध में बालिकाओं से जानकारी लेते हुए, उन्हें मन लगाकर अध्ययन करने व बच्च अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक आवास ग्रह में जाकर कोटडा क्षेत्र के कार्यरत शिक्षकों की बात सुनी शिक्षक आवास गृह में अधूरे पड़े 7 कमरों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा शिक्षक आवास परिसर में गार्डन विकसित करने के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश इिए। इस दौरान समाजसेवी दिनेश कुमार ओदीच तथा दिनेश कुमार पानेरी भी साथ थे।

श्री अरविंद दर्शन पर व्याख्यान आयोजित

उदयपुर, 24 फरवरी। विद्या भवन गोविंदराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय में सेवा प्रसार के अंतर्गत श्री अरविंद दर्शन पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
प्रभारी डॉ गिरीश शर्मा ने बताया कि व्याख्यान में प्रो.डी.एन. दानी ने श्री अरविंदो के शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डाला। प्रो. एम.पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों तक भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को पहुंचाना भी शिक्षकों का उत्तरदायित्व है। वक्ताओं ने शिक्षा दर्शन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान के शिक्षकों के दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और अरविंद दर्शन के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति में शिक्षा का महत्व एवं आज के दौर में शिक्षा की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर भी विशेषज्ञों ने अपने सुझाव व्यक्त किये। इस अवसर पर नरेश माथुर व दुष्यंत अग्रवाल ने भी अरविंद दर्शन पर जानकारी दी। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ. फरजाना इरफान ने दिया। आभार सेवा प्रसार विभाग की ओर से जताया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दो दिवसीय आयोजन 28 से
उदयपुर, 24 फरवरी। राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दो दिवसीय आयोजन 28 फरवरी 1 मार्च को किया जाएगा। एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने संबंधित विभागों व संस्थाओं को सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के परियोजना अधिकारी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!