उदयपुर 26 अगस्त। संस्था की प्रेरणा पुंज (स्व)श्रीमती सरला सिंघवी की 19 वी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवम् महाराणा भूपाल राजकीय हॉस्पिटल परिसर में मानव सेवा समिति द्वारा संचालित भोजनशाला में रोगियों को भोजन कराया गया, साथ ही सेवा समिति परिसर में विगत में स्थापित किंतु बंद पड़े़ आरओ व रेफ्रीजरेटर संयंत्र के रख रखाव का जिम्मा अपने हाथ में लेकर सरल सेवा सोसायटी द्वारा “सेवा दिवस” मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक मानद सचिव सीए (डॉ) श्याम एस सिंघवी ने बताया कि सरला सिंघवी की 19 वी पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति पर दीप प्रज्वलन एवम् माल्यापर्ण के पश्चात प्रति वर्ष की तरह सरल सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था परिवार एवम् रक्तदाताओं द्वारा 41 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें विशेष सहयोग डॉ सुरेश डागी का रहा है।
महाराणा भोपाल राजकीय हॉस्पिटल परिसर में सेवा समिति संचालित भोजनशाला में 200 से अधिक रोगियों के अटेंडर्स को समिति के अध्यक्ष व माईन्स विभाग से सेवा निवृत्त निदेशक प्रकाश वर्डिया एवम् सहयोगीयों के सानिध्य में भोजन करवाया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह विभिन्न सेवा संस्थाओं द्वारा जेल में स्थापित बंद दो और फ़तह राजकीय विद्यालय में एक त्व् भी तैयार करवाकर उनके रख रखाव का जिम्मा हमारी संस्था ने पूर्व में लिया है। संस्था के सह सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि मानव सेवा समिति की बंद एम्बुलेंस को नये रूप में तैयार करवाकर नियमित संचालन हेतु समिति द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर संस्था विचार करेगी।
ब्लड सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेश डागी ने बताया कि आज के सभी सेवा प्रकल्पों में ब्लड सेंटर के डॉ ओ पी महात्मा सहित पूरी टीम का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।उन्होंने रक्तदान हेतु आव्वहान करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता से ही हमारा समाज एवम राष्ट्र रक्त आवश्यकता पूर्ति हेतु स्वावलंबी बन सकेगा।