कामधेनु शांतिनाथ का मोक्ष कल्याणक एवं विशेष पर्यावरण दिवस पर 51 परिवारों द्वारा 5 जून को किया जायेगा पौधरोपण

उदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच द्वारा आगामी 5 जून को ध्यानोदय तीर्थ पर 16वें तीर्थंकर कामधेनु शांतिनाथ के मोक्ष कल्याणक एवं विशेष पर्यावरण दिवस पर 51 परिवारों द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मंच के चेयरमैन ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान का 5 जून ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी को जन्म तप एवं मोक्ष कल्यांक एक साथ हुए थे यानि उनका जन्म चतुर्दशी तप चतुर्दशी एवं मोक्ष चतुर्दशी को हुआ। उस दिन प्रातः 7 बजे मांगलिक क्रिया करते हुए गाजे बाजे से प्रभु को सिंहासन पर विराजमान किया जायगा,तत्पश्चात उनका विशेष अभिषेक किया जायेगा। जिसमें जल, इक्षु रस,नारियल रस,आम रस,मौसमी रस,दूध,दही, सर्व ओशोधी,चार विशेष कोण कलाश,चंदन लेपन,पुष्प वृष्ठी,मंगल आरती,पूर्ण सुगंध की धारा प्रवाहित की जायेगी।
उन्हेांने बताया कि विश्व शांति के लिए महाशांति धारा होगी,उसके बाद विशेष शांति नाथ की पूजा के बाद शुद्ध घी से निर्मित बूंदी का निर्वाण लडडू चढ़ाया जायगा। उसके बाद पर्यावरण दिवस पर सम्मेद शिखर झारखण्ड में विराजित गुरु माँ सुप्रकाशमति माताजी के निर्देश पर 51 परिवारों द्वारा ध्यानोदय तीर्थ पर वृक्षरोपण किया जायेगा। आज विशेष ज्येष्ठ जिनवर प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ पर विशेष मिट्टी के कलश से जल धारा की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!