उदयपुर. संस्कृत भारती के चित्तौड़ प्रांत का सम्मेलन स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन कोटा में गत दिनों संपन्न हुआ। संस्कृत भारती की चित्तौड़ प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख रेणु पालीवाल ने बताया कि सम्मेलन में चित्तौड़ प्रांत के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए जहां वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियां एवं आगे के लक्ष्य को निर्धारित कर संस्कृत को जनभाषा एवं व्यावहारिक भाषा बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर चित्तौड़ प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख रेणु पालीवाल,उदयपुर से विभाग संयोजक दुष्यंत कुमार नागदा, जिला संयोजक मुकेश कुमावत एवं सह महानगर प्रमुख श्रीयांश कंसारा आदि उपस्थित रहे।
संस्कृत भारती प्रांत सम्मेलन में भाग लेकर लौटा संस्कृत भारती उदयपुर का दल
