शैक्षिक उद्देश्यों की सिद्धि के संकल्प के साथ ,संकल्प – 2024 का समापन

उदयपुर 25 अक्टूबर। विभिन्न शैक्षिक उद्देश्यों की सिद्धि के संकल्प के साथ राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला)का एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन “संकल्प -2024” आज संपन्न हुआ।

संगठन अध्यक्ष गिरीश चौबीसा के अनुसार प्रतापनगर उदयपुर स्थित पैसिफिक विश्वविद्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में विभिन्न शैक्षिक उद्देश्यों की सिद्धि का संकल्प किया गया इसमें रेसला संगठन द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन योजना निर्मित कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करना, विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु कार्य योजना का निर्माण कर क्रियान्विति सुनिश्चित करना, जिले की 200 ग्राम पंचायतों को उजियारी पंचायत घोषित कराने में सहयोग करना, जिले के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग करना, आर्थिक रूप से कमज़ोर प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा हेतु मार्गदर्शन करना। तथा विद्यार्थियों में मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने का संकल्प  लिया गया। साथ ही प्राध्यापक वर्ग की समस्याओं को सूचीबद्ध कर राज्य सरकार को ज्ञापित करने का भी निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने विद्यालयों में राजकीय विद्यालयों में उप प्रधानाचार्यों के पद सृजित कर डीपीसी किए जाने को संगठन की बड़ी उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन एवं पैसिफिक संस्थान के शैक्षणिक  संकाय के डीन खेल शंकर व्यास ने प्राध्यापकों से बालक को केंद्र मानते हुए परिणाम आधारित शिक्षण कार्य करवाने का आह्वान किया साथ ही प्रशासन के साथ समन्वय पूर्ण कार्य करने पर ज़ोर दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ध्रुव कुमार कविया ने शिक्षक वर्ग को साधु (सज्जन)की संज्ञा देते हुए वंचित विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ने तथा जिले में ड्रॉप आउट की समस्या के समाधान हेतु बाल श्रम रोकने के प्रयासों पर शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुँ वीरभद्र सिंह बारहठ,मंडल उपाध्यक्ष  ललित आमेटा, सभाध्यक्ष अंबा सिंह ,जिलाध्यक्ष गिरीश चौबीसा,महिला जिला महामंत्री रूपाली चौहान, सपना तलरेजा,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार डांगी तथा डाइट प्रतिनिधि त्रिभुवन चौबीसा ने अपने विचार व्यक्त किए जबकि महामंत्री ऋषिकेष गामोट द्वारा संगठन के वार्षिक क्रिया कलापों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।वही राष्ट्र स्तरीय कवि सिद्धार्थ देवल ने काव्य पाठ से वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य को रेखांकित किया।
इस अवसर पर जिले के 12 ब्लॉक में गठित हो चुकी ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही उपरणा पहना कर अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी के चंद्र प्रकाश व राजेंद्र प्रसाद भूखिया ने किया

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!