संगिनी मेवाड़ का स्पोटर््स कार्निवल सम्पन्न

उदयपुर। जेएसजी मेवाड़ रिजन का संगिनी फोरम की ओर विद्याभवन स्कूल में स्पोर्ट्स कानिर्वल आयोजित किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक मधु खमेसरा व डॉ. कौशल्या जैन ने बताया कि इस कार्निवल में संगिनी यूनिक टीम,संगिनी विजय टीम द्वितीय,संगिनी अरहम टीम तृतीय रही। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आरती जैन रही। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संगिनी यूनिक की चार्मी जैन, संगिनी विजय की ललिता बापना, संगिनी यूनिक की आरती जैन,सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नलिनी मेहता, सीरीज की सर्वश्रेष्ठ फील्डर कशिश पोरवाल रही।
उन्होंने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में डॉ. अनिता दलाल प्रथम,शीतल पोरवाल द्वितीय,डॉ.पुष्पा कोठारी तृतीय रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सुशीला माण्डावत प्रथम,केसर पोखरना द्वितीय एवं आशा मोगरा तृतीय रही। बेडमिन्टन में डॉ. शिखा लोढ़़ा प्रथम,ज्योति बोहरा द्वितीय, करिश्मा सिंघटवाड़िया तृतीय रही।
शकुंतला पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएसजीआईएफ के चेयरमैन अनिल नाहर,डॉ. पुष्पा कोठारी, जेएसजीआईएफ के संयुक्त सचिव मोहन बोहरा, जेएसजीआईएफ के निर्वाचित अध्यक्ष अरूण माण्डोत,सचिव महेश पोरवाल , हिमांशु जी मेहता, आशुतोष सिसोदिया, संगिनी ज़ोन समन्वयक उर्मिला जी सिसोदिया और मंजू गांग थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल बम्ब ने किया। ़राजेश खमेसरा और रमेश कोठारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक संगिनी महिलाआंे ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!