शहर के 24 मंदिरों के शिविरार्थी एवं श्रावक-श्राविकाएं होंगे शामिल – विद्वानों एवं शिविरार्थियों एवं वरिष्ठजनों का होगा सम्मान
उदयपुर, 1 जून। शहर के 24 जैन मंदिर में आयोजित सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर का समापन रविवार को टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच सभागार में सामूहिक समापन होगा। शिविर संयोजक सम्राट जैन ने बताया कि सात दिनों तक शहर के अलग-अलग मंदिरों लगी कक्षाओं की आज परीक्षा का आयोजन होगा। प्रात: काल सभी मंदिरों में होगी परीक्षा जिसने लगभग 3000 विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए विद्वानों द्वारा परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। 7 दिनों से प्रवाह मान सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर का आज सुखाडिय़ा रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सम्मान समारोह के साथ शिविर का समापन होगा। धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष कुंथूकुमार गणपतोत ने बताया कि शिविर में प्रथम, द्वितीय तृतीय आने वाले शिविरार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर उदासीन आश्रम अशोक नगर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार टाया ने बताया कि समापन में उपस्थित सभी लोगो को सांत्वना पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। श्री मेवाड़ युवा संस्थान की ओर से प्रभावना वितरण की जाएगी। माणिक चंद्र लुहाडिय़ा ने बताया कि सुखाडिया रंगमंच पर शाम 7 बजे से समापन का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमे विभिन्न नृत्य नाटिका और विद्वत समूह का विशेष सम्मान किया जायेगा। सम्राट शास्त्री ने बताया कि प्रथम बार झीलों की नगरी में एक साथ 24 जिन मंदिरों में शिविर लगाया गया और सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर समिति के बैनर तले इनका नगर निगम में समापन कार्यक्रम होगा। जिसमे उदयपुर शहर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी महेंद्र कुमार टाया करेंगे। शिविर समापन की तैयारी समिति के कार्यकर्ता जोरो-शोरो से की जा रही है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण मेवाड़ से लोग पधार रहे है उदयपुर की आम जनता को भी इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिय निवेदन किया गया है।