दो लोगों को बेची एक ही जमीन, मामला दर्ज

उदयपुर : शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने एक ही जमीन दो लोगों को बेच दी। इस ठगी का शिकार हुए रमेश गमेती पुत्र जीवाजी भील निवासी चढ़ावदा थाना टीडी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने आरोपी कालू भील निवासी खरणीखेड़ा बड़गांव से बीते 12 अगस्त को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के जरिए जमीन खरीदी थी। लेकिन 23 सितंबर को जब उसने उसी जमीन की ऑनलाइन कॉपी प्राप्त की तो पता चला कि कालू भील ने अब वही जमीन कमला पत्नी बाबूलाल भील निवासी रामा को भी बेच दी है और उसके नाम पर नामांतरण भी ऑनलाइन दर्ज करवा दिया है। इसका विरोध करने पर कमला के पति ने उसे केस में फंसाने की धमकी दी, जो कि एक बड़ी राजनैतिक पार्टी में किसी बड़े पद पर है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!