देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को एकसूत्र में बांधने वाले महान व्यक्तित्व को नमन

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई।
उदयपुर। 14 अप्रेल। महान समाज सुधारक, भारत-रत्न, भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सवीना सब्सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में मनाई गई।
देहात जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सवीना सब्सिडी सेंटर स्थित कार्यालय में महान समाज सुधारक, भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि आज देश के संविधान रचयिता की जयंती है और हम सभी को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को एकसूत्र में बांधने वाले महान व्यक्तित्व बाबा साहब पर गर्व है। उन्होंने देश का संविधान ऐसा बनाया जिससे की अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक का विकास हो सके। चौधरी ने कहा की देश का संविधान सर्वोपरि है और वर्तमान समय में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने की आवश्यकता है और कांग्रेस पार्टी ही देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रख सकती है। ऐसे में आज बाबा साहब को याद करते हुए हमें उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश की एकता अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में हमारा योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक हीरा लाल दरांगी, आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर शंकर लाल बोड़ात, सुनील भजात, देहात जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री गजेंद्र कोठारी, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल, लक्ष्मी लाल सोनी, आदिवासी कांग्रेस उदयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष लालू राम मीणा, युवा कांग्रेस के ओम डांगी, फारुख कुरैशी भी उपस्थित रहे ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!