गुरू पूर्णिमा पर 200 से अधिक संत-महंतों का वंदन

देवस्थान विभाग ने किया सम्मान
उदयपुर, 21 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में देवस्थान विभाग की ओर से 200 से अधिक प्रमुख संतों एवं महंतों का गुरु वंदन एवं सम्मान किया गया।
उदयपुर में सूरजपोल स्थित अस्थल आश्रम के महंत श्री रासबिहारी शरण का गुरु वंदन उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने किया। गुरू वंदन के स्वरूप महंत जी को शाल, श्रीफल, मिठाई, सम्मान राशि भेंट करते हुए विधायक जैन ने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित गुरु वंदन संदेश का वाचन कर भेंट किया। साथ ही विभाग द्वारा गुप्तेश्वर महादेव के महंत तन्मय बन का भी गुरु वंदन विधायक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष हिम्मत सिंह देवड़ा, डॉ अमृत मेनारिया की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार, सहायक आयुक्त जतिन गांधी उपस्थित थे। उदयपुर सहायक आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत उदयपुर, सलूंबर, प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ ,राजसमंद आदि के कुल 22 संतों का सम्मान किया गया।

श्रावण के पहले सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में होगा रुद्राभिषेक
प्रदेश में शांति, खुशहाली एवं समृद्धि के लिए श्रावण सोमवार में रुद्राभिषेक की श्रृंखला के अंतर्गत प्रथम सोमवार में देवस्थान विभाग द्वारा उदयपुर में रानी रोड पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक करवाया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!