सलूंबर : जिला कलक्टर ने ली विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें-जिला कलक्टर
सलूंबर, 19 जून। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने समस्त विभागाधिकारियों को विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते हुए उनका समय पर निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए हैं।  यह निर्देश उन्होंने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कक्ष में आयोजित विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।
 उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के साथ ही रेवेन्यू संबंधी लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपने विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें और निस्तारण में देरी नहीं करें तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समाधान करें।
बैठक में बिजली, पानी संबंधी दिक्कतों पर चर्चा की और विभागीय अधिकारियों से फीडबेक लेते हुए आपसी समन्वय के साथ पानी, बिजली की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे लाईनमैनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेकर बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण करवाएं और  बिजली संबंधी समस्याओं, ढीले व झुलते तार, खराब डीपी के संबंध में चर्चा कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसी के साथ जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बरसात से पूर्व सड़क, बिजली, क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों का चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। वहीं बैठक में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने एवं कार्यों को समयावधि में पूरा करने के लिए सबंधित विभाग को निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में सिकल सेल एनीमिया परीक्षण स्थिति, राजकीय अस्पतालों में पेयजल एवं सफाई व्यवस्था, बिना बिजली कनेक्शन के आंगनवाड़ी और स्कूलों, वृक्षारोपण अभियान, रूपान्तरण, म्यूटेशन के लंबित प्रकरणों, अस्पतालों में फायर एनओसी की स्थिति, बरसात पूर्व नालों, नालियों की सफाई, योग दिवस की तैयारी, विद्युत संबंधी हाईरिस्क पॉइन्ट का चिन्हिकरण एवं निस्तारण, बरसात पूर्व राजकीय भवनों की छतों की सफाई और असुरक्षित भवनों संबंधी आदि विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
योग दिवस का आयोजन व्यापक स्तर पर आमजन की सहभागिता से किया जाए – जिला कलक्टर
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून ) का आयोजन जिला मुख्यालय, समस्त ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुचारू और व्यवस्थित रूप से किए जाने के संबंध में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू  ने सभी विभागों एवं उपखंडों पर इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ।
इस दौरान ज़िला कलक्टर संधू ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर संधू ने कहा कि सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रयास करें एवं योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं।
10वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम “स्वयं व समाज के लिए योग” (Yoga for self and society) रखी गई है।
इस दौरान जसमीत सिंह संधू ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में प्रात:6.30 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रयास करें एवं योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में जिले के सभी नागरिकों, स्कूली विधार्थियों, महिलाओ, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओ से भी सक्रिय भागीदारी करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला मुख्यालय स्थित स्कूल मैदान में सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे बैठक, टेंट,पेयजल व चिकित्सा व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को तथा उपखंड व ब्लॉक मुख्यालयों पर योग दिवस के आयोजन में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों व ब्लॉक विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को सभी  कार्यक्रम स्थानों पर प्रशिक्षित योग शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित-बैठक में आयुक्त गणपत लाल खटीक,एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, विकास अधिकारी दयाचंद यादव, तहसीलदार आस्था बामनिया, हेमन्त पंडिया एक्सईएन डबल्यूआरडी, परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक, डीओआईटी जीवन राम मीणा, पशु पालन विभाग डॉ हरिकेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय  अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!