कांग्रेस के नेताओं ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर लिया ताकि देश को संविधान और लोकतंत्र सुरक्षित रह सके, भाजपा वाले बताए कि उनके किस नेता ने देश की आजादी अपना नाखून तक कटवाया हो -अशोक चांदना
“पर्ची सरकार” में हिम्मत है तो सलूंबर की जनता को बताएं कि पिछले दस महीनों में उन्होंने सलूंबर के लिए क्या किया -कचरू लाल चौधरी
सलूंबर उपचुनाव जीताकर केंद्र और राज्य सरकार को संदेश देना है कि दोनों सरकार फेल है -ताराचंद मीणा
भरोसे पर खरा उतरूंगी -श्रीमती रेशमा मीणा
उदयपुर। 25 अक्टूबर। राजस्थान उपचुनाव 2024 के क्रम में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा ने आज अपना नामांकन उपखंड अधिकारी, सलूंबर को प्रस्तुत किया। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा की नामांकन सभा प्रातः 11 बजे से शुरू हुई, सभा के दौरान ही दोपहर 12.15 अभिजीत मुहूर्त में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा उपखंड अधिकारी, सलूंबर को नामांकन प्रस्तुत किया गया। नामांकन प्रस्तुत करने के बाद सभा स्थल पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा सलूंबर विधानसभा उपचुनाव हेतु नियुक्त आब्जर्वर पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने विधानसभा क्षेत्र के उपस्थित पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में संविधान से लेकर लोकतंत्र देने का काम कांग्रेस ने किया है। देश की एकता और अखंडता बनी रहे इसके लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया। भाजपा बताए कि उनके किस नेता ने देश की आजादी के लिए अंगुली का नाखून भी कटाया हो। इसीलिए हमें सोच समझ कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने वाली कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में जिताना है। और इस बार पिछले तीन बार के विधानसभा चुनावों में हो रही हार का सूद समेत बदला लेना है। और राज्य की भाजपा सरकार को आईना दिखाना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सलूंबर में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में हो रही हार को जीत में बदल दिया है। इसीलिए हम सभी को मतदान के दिन तक अपना समय कांग्रेस पार्टी के लिए देना है। और मुझे आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरा भरोसा है कि आप इस बार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर जयपुर भेजोगे।
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि पूरे राजस्थान में पिछले दस महीने से चल रही “पर्ची सरकार” से राजस्थान त्रस्त हो चुका है। “पर्ची सरकार” कोई एक भी योजना ऐसी बताए जो इन्होंने दस महीनों में सलूंबर के लिए बनाई हो। “पर्ची सरकार” तो सलूंबर को मिलने वाले जिले के दर्जे को भी यथावत रखने की मंशा नहीं रखती है। जो सलूंबर के आमजन की वर्षों पुरानी मांग थी उसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरा किया था, ये “पर्ची सरकार” तो उसे भी हटाना चाहती है तभी तो उन्होंने इसके लिए एक कमेटी बनाई थी। जबकि उनको तो सलूंबर जिला बनने के बाद उसके विकास की योजनाएं बनानी चाहिए थी, लेकिन उनकी सोच तो विकास की है ही नहीं। इसीलिए हम सभी को आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर जयपुर भेजना है। तभी वो आप सभी की आवाज को जयपुर में प्रमुखता से उठाएगी।
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा ने भी राजस्थान की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि भाजपा झूठ और भ्रम फैला कर राजस्थान में सत्ता में तो आ गई लेकिन काम करने की उसकी कोई मंशा नहीं है। वो तो दिल्ली से “पर्ची” का इंतजार करती है। और फिर कोई फैसला लेती है। राजस्थान की भाजपा सरकार का खुद का कोई विजन नहीं है। इसीलिए हमें सलूंबर की धरती से जयपुर और दिल्ली तक ये संदेश देना है कि केंद्र और राज्य दोनों की सरकार फेल हो चुकी है। सलूंबर से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर जयपुर भेजना है जिससे ये संदेश पूरे राजस्थान में जाए कि राजस्थान की भाजपा सरकार पूरी तरह से फैल है।
नामांकन भरने के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरेगी। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगी और सलूंबर की आम जनता और सलूंबर के सभी वरिष्ठ और साथी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उनके ऊपर पूरा आशीर्वाद है। वह उनके सहयोग और आशीर्वाद से यह उपचुनाव जीतकर सलूंबर की जनता की आवाज को जयपुर में बुलंद करेंगी।
नामांकन सभा में पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, पूर्व मंत्री अशोक चांदना, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताराचंद मीणा, सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा, मावली विधायक पुष्कर डांगी, पूर्व विधायक राम लाल मीणा, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पीसीसी उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मुंड, पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली, प्रेम पाटीदार, पूर्व देहात कांग्रेस अध्यक्ष ख्याली लाल सुहालका, पीसीसी सदस्य परमानंद मेहता, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या, प्रधान गंगा राम मीणा, नगर परिषद सभापति प्रद्युम्न कौड़ियां, वीरेंद्र पटेल, नरेश जैन, जग्गा राम पटेल, महिपाल जैन, पूर्व प्रधान देवी लाल मीणा, अब्दुल रऊफ, युवा नेता संदीप चौधरी, हीरा लाल पटेल सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।