उदयपुर, 19 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन शनिवार को भी कोई नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं हुआ। रविवार को राजकीय अवकाश होने से नामांकन प्रस्तुत नहीं किए जा सकेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव – 2024 के तहत प्रदेश में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई। नामांकन के दूसरे दिन 19 अक्टूबर अपराह्न 3 बजे तक सलूम्बर स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रहेगी।