थाईलैंड में आयोजित माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 में साक्षी पंवार बनी तीसरी रनर अप

उदयपुर। उदयपुर की साक्षी पंवार बैंकांेक के थाईलैण्ड में आयोजित माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में तीसरी रनर अप रही,जो राज्य के लिये गौरव की बात है।
साक्षी ने डॉ.प्रीति पंवार सोलंकी के निर्देशन में मॉडल का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इससे पूर्व साक्षी मोस्ट फोटोजनिक मिस इंडिया 2024 रह चुकी है। साक्षी वर्तमान में एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!