उदयपुर की सायरा थाना पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

2 अभियुक्त गिरफ्तार : युवक की हत्या कर पैर काट दिए, 10 दिन बाद जंगल में मिला था शव
उदयपुर  10 मार्च। उदयपुर जिले की थाना सायरा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दो आरोपियों भुरा राम पुत्र लाला राम व नोजा राम पुत्र नैना राम निवासी खिचियों की वैरी, भानपुरा थाना सायरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस को 10 दिन बाद जंगल में लाश मिली थी जिसका एक पैर कटा हुआ था।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 5 मार्च को खिचियो की वैरी, भानपुरा निवासी बाबुराम पुत्र काना राम ने रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई कालुराम उसके घर पर ही रहता है। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मुण्डारा में काम करता है। करीब 10 दिन पहले उसके भतीजे कैलाश गमेती ने कॉल कर बताया कि कालु राम घर से कहीं चला गया है।

सूचना पर वह मुण्डारा से तुरन्त घर पहुंचा। 3-4 दिन तक हमारे परिवार परिवार के व्यक्तियों ने कालुराम की आसपास में तलाश की। कालुराम के नहीं मिलने पर वह वापस मुण्डारा आ गया।सुबह 10 बजे के लगभग भतीजे धन्नाराम ने कॉल कर कालुराम की लाश खटा मातारा बीडे में पडी होने के बारे में बताया। वह तुरंत बताई गई जगह पर पहुंचा जहां उसके भाई कालु राम की लाश पडी थी। जिसका दाहिना पैर कटा हुआ और मुॅह क्षतिग्रस्त था। लाश 8-10 दिन पुरानी होने से शरीर पर कीड़े पड़ चुके थे।

रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने एसपी गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा व वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन एवं थाना सायरा एसएचओ प्रवीण जुगतावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

गठित विशेष टीम द्वारा मृतक के परिवार एवं गांव के अन्य व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। मुखबिरों को एक्टिव कर जानकारी जुटाई गई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा करते हुये सन्दिग्ध भुराराम गमेती व नोजा राम गमेती को डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल नरपत राम एवं धर्मेंद्र की विशेष भूमिका रही। टीम में एसएचओ प्रवीण जुगतावत सहित एएसआई राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल रुपाराम, काना पुरी, नरपत राम, धर्मेंद्र, भैराराम एवं लोकेश रायकवाल शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!