उदयपुर, 25 फरवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में दिनाक 23/03/2023 को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा का पोस्टर विमोचन आज जगदीश मंदिर में पूज्य संतों के कर कमलों से हुआ। आज से शहर व आप पास के गांव में यह पोस्टर, बैनर और झंडे वितरण होना प्रारंभ होगा।
महानगर संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि महंत सुंदर दास जी हरिहर आश्रम, गुलाब बाग ,महंत दयाराम जी, धोली बावड़ी रामद्वारा, महंत अमर गिरी जी, बालाजी मंदिर, सूरजपोल महंत इंद्रदेव दास जी, चतुर्भुज हनुमान हरिदास जी मगरी द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।
शहर में भव्य शोभायात्रा के बाद धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पूज्य धीरेंद्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
फाग उत्सव मनाया गया
विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में फाग उत्सव का आयोजन किया गया फागोत्सव में दोपहर 3:00 बजे हुआ नववर्ष समारोह समिति की सह संयोजिका अलका मुंदडा ने बताया कि माता और बहनों ने फाग के गीत गाए व गुलाल खेली गई। 3 स्थानों से प्रारंभ होने वाली कलश यात्रा में अधिक से अधिक मातृशक्ति और बहनों को सम्मिलित करने का संकल्प लिया गया ।
इस वर्ष कलश यात्रा तीन स्थानों से प्रारम्भ की जायेगी जो फतह स्कूल, जगदीश मन्दिर, भूपालपुरा ग्राउण्ड से शुरू होगी।
मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे., स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे। सभी यात्राओं का संगम देहलीगेट चौराहे पर होगा। यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। भण्डारी दर्शक मण्डप पर पूज्य श्री धीरेन्द्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा।
पोस्टर विमोचन में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा, विष्णु शंकर नागदा, दिनेश गुप्ता , बसंत चौबीसा, दिनेश मकवाना, रवि कांत त्रिपाठी ,कुंदन चौहान, गोपाल पालीवाल, निखिल राज सिंह, कपिश जैन, धीरज बोड़ा, राजकुमार परमार आदि उपस्थित रहे ।