संत अवधोशानंद महाराज ने दिया समााजिक एकता पर जोर

उदयपुर। दशनान गोस्वामी समाज द्वारा एक निजी स्थान पर आयोजित संत समागम समारोह में संत अवधेशानंद महाराज ने सामाजिक एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के एक होने पर देश एक होगा और उसका वैश्विक स्तर पर हर भारतीय को लाभ मिलेगा। दशनाम गोस्वामी समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया।
1008 श्री अवधेशानंद महाराज ने गोस्वामी समाज सहित समारोह में मौजूद हर व्यक्ति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सर्व समाज के उत्थान के लिये आगे आना होगा। समाज से ही हमारी पहिचान है।
इससे पूर्व गोस्वामी समाज उदयपुर के भक्तों एवं पदाधिकारियों गजेंद्र पुरी गोस्वामी अध्यक्ष  ,संजय गिरि गोस्वामी आयोजन समिति अध्यक्ष,तरुण पुरी गोस्वामी आयोजन सचिव,हरीश पुरी राजेश भारती ब्रह्म पोल राजेश भारती सूरज पोल महेंद्र पुरी त्रिलोक पुरी एवं बाबू लाल भारती प्रदेश अध्यक्ष दशनाम गोस्वामी समाज राजस्थान, डॉ प्रदीप कुमावत निदेशक आलोक संस्थान,रघुनाथ पुरी द्वारा महाराज अवधेशानंद महाराज को माल्यार्पण कर आदि शंकराचार्य,राधा कृष्ण की प्रतिमा, शॅाल, भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया।
इसके पश्चात डॉ प्रदीप कुमावत निदेशक आलोक संस्थान ने सत्यनारायण की मेवाड़ी में लिखी कथा की किताबें महाराज को भेंट की।
समारोह में समाज सेवी प्रभु पुरी मदारा,एवरेस्ट हिल्स रिसोर्ट के प्रंबध निदेशक कुंभलगढ़ दिन दयाल गिरि, समाज सेवी देव गिरि समाज को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी  उदयपुर नगर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पुरी गोस्वामी ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!