सहसरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने पूर्व छात्र परिषद को दिया गुरु मंत्र

उदयपुर, 7 जून| विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरन मगरी सेक्टर 4 में विद्यालय के पूर्व भैयाओं द्वारा पूर्व छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्रधानचार्य कमलेन्द्र सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे आरएसएस के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अपने उद्बोधन में समाज में पूर्व छात्रों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने अनेक सामाजिक विषयों पर भी बात किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की बात भी कही। उन्होंने देश के प्रति समर्पण भाव को देश के निर्माण का सबसे मजबूत स्तम्भ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम परस्पर सद्भावना के साथ भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध हो सकते हैं। कार्यक्रम की प्रस्तावना पूर्व छात्र परिषद् के संयोजक सौरभ गोलछा ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व भैयाओं ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री गोविंद कुमार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्या भारती के पदाधिकारी गेहरी लाल, कमलेश शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित, दीपक शुक्ला, भंवरलाल शर्मा, नरेश यादव आदि उपस्थित थे। पूर्व छात्रों के रूप में उदयपुर उपमहापौर पारस सिंघवी, जिनेंद्र शास्त्री, विक्रम मेनारिया, दिनेश वरदार, पार्थ शर्मा, भूपेश दवे, नीलेश अग्रवाल, दीपक झंवर, संयम लोढ़ा, नितिन सियाल, डी पी मिश्रा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन गौरव गोलछा ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!