पैंथर से घायल युवती एवं करंट लगने से बुरी तरह झुलसे ग्रामीण से मिलने पहुंचे ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा

उदयपुर 17 मई। ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा आज अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत खरपीणा के गांव उमरिया की एक युवती सीता पर पिछले दिनों पैंथर ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने वार्ड में भर्ती युवती सीता के पास जाकर उसकी कुशलक्षेम पूछी ।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पोपल्टी के ग्रामीण प्रकाश का भी बिजली के करंट लगने से पूरा शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। उसके भी वार्ड में जाकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की एवं चिकित्सकों से दोनों ही मरीजों के लिए भरपूर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!