आरयूआईडीपी द्वारा प्रोजेक्ट पर आधारित फोटोज़, रील्स और केस स्टडीज ऑन इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स पर प्रतियोगिता का आगाज वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज़, रील्स और केस स्टडीज

प्रतापगढ़, 13 फरवरी। दिनांक 12 फरवरी 2025 को राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना यानि आरयूआईडीपी अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर आरयूआईडीपी सिल्वर जुबली ‘‘फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग कॉन्टेस्ट‘‘ और ‘‘केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स‘‘ का आयोजन कर रहा है जिनका विधिवत आगाज परियोजना निदेशक, आरयूआईडीपी पीयूष सामरिया, आई.ए.एस द्वारा किया गया। इस अवसर पर दोनों प्रतियोगिताओं के पोर्स्ट्स का विमोचन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये परियोजना की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इन्टाग्राम और एक्स पर दिये लिंक और क्यूआर कोड के जरिये प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है और फोटोज़, रील्स और केस स्टडीज को अपलोड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग प्रतियोगिता का थीम ‘‘क्रिएटिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, चेंजिग लाइव्स‘‘ रखा गया है। प्रतियोगिता में भेजे जाने वाले फोटोज़ या रील्स, परियोजना द्वारा किये जा रहे पेयजल आपूर्ति और सीवरेज कार्यों और उनसे होने वाले लाभों पर केन्द्रित होने चाहिये। फोटोग्राफ या रील्स आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट शहरों में खींचे या रिकार्ड किये गये हों एवं रील्स की अवधि एक मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिये। प्रतियोगिता में फोटोग्राफी के लिये ज्यूरी द्वारा चुने गये विजेताओं के लिये प्रथम पुरस्कार पच्चीस हजार, द्वितीय पुरस्कार पन्द्रह हजार व तृतीय पुरस्कार दस हजार रूपये का रखा गया है। इसके अलावा पाँच हजार रूपये की राशि के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। इसी तरह रील्स के लिये ज्यूरी द्वारा चुने विजेताओं को प्रथम पुरस्कार पन्द्रह हजार, द्वितीय पुरस्कार दस हजार व तृतीय पुरस्कार पाँच हजार रूपये रखा गया है। इनके आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 रखी गई है।
केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में जल संरक्षण, ट्रीटेड वेस्टवाटर के पुर्नउपयोग और एन.आर.डब्ल्यू. कम करने से संबंधित इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोलूशन्स से संबंधित केस स्टडीज आमंत्रित की गयी हैं। इंजीनियरिंग के छात्र, पास आउट छात्र, इंजीनियरिंग कॉलेज के टीचर्स व थीम से संबंधित क्षेत्र के स्टार्टअप्स में कार्यरत इंजीनियर्स अपनी केस स्टडीज भेज सकते हैं। केस स्टडी ऑरिजनल होनी चाहिये और कहीं भी पब्लिश नहीं की गई हो। ज्यूरी द्वारा चुनी गई बेहतरीन केस स्टडीज के लिये प्रथम पुरस्कार पचास हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार पच्चीस हजार रूपये, और तृतीय पुरस्कार पन्द्रह हजार रूपये रखा गया है। इस प्रतियोगिता के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है।
दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिये आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये।
प्रतियोगिताओं के उद्घाटन और पोस्टर्स विमोचन के अवसर पर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक प्रथम व द्वितीय डी.के.मीणा व डॉ हेमन्त कुमार शर्मा, रूडसिको के मुख्य अभियंता अरूण व्यास, आरयूआईडीपी की वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड़, रूडसिको के महाप्रबन्धक (वित्त) उम्मेद सिंह के अलावा आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के.के. नाटाणी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि परियोजना द्वारा चतुर्थ चरण के अंतर्गत 41 शहरों में आधारभूत विकास कार्य किये जा रहे हैं जिनमें पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, फीकल स्लज एण्ड सेप्टेज मैनेजमेन्ट, ड्रेनेज एवं शहरी सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!