उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया द्वारा आईटीआई वीक का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत प्रथम दिन उदयपुर के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुखेर में ‘अच्छे और बुरे स्पर्श’ पर एक महत्वपूर्ण शिक्षा सत्र का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चलने वाले समारोहों के पहले दिन इस सत्र के बाद 500 स्टेशनरी किट्स का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को न केवल शिक्षा बल्कि व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
बच्चों में सुरक्षा और आत्म-सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर एएसटी, एरिया 12 अनिश चौधरी, चेयरमैन यूएमआरटी 349 अनुभव चौधरी, चेयरमैन, यूएलआरटी 206 मोहित अग्रवाल, चेयरमैन यूयूआरटी 234 सौरभ बापना, आदित्य सोमानी, दिक्षांत मेहता, अंगद छाबड़ा, अमित अग्रवाल, अनिशा सोमानी चेयरपर्सन यूयूएलसी 171, तबस्सुम पठान चेयरपर्सन एरिया 12,स्वाति श्रीमाली, स्वाति जैन, नेहा टाया और साक्षी जैन उपस्थित थे।
इस सप्ताह के दौरान और भी कई आयोजन और कार्यक्रम होंगे, जो बच्चों के विकास, सुरक्षा और शिक्षा को प्रोत्साहित करेंगे। यह पहल बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जिससे अगली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक ज्ञान और साधन प्राप्त हो सकें।