डाईट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के निर्देश
उदयपुर 22 अगस्त। आरएससीईआरटी उदयपुर की उप निदेशक श्रीमती निर्मला शर्मा ने गुरुवार को डाइट उदयपुर का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में श्रीमती शर्मा ने गत माह की बैठक निर्देशों की पालना की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। श्रीमती शर्मा ने डाइट के प्रशिक्षणों का लाभ ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने हेतु सार्थक प्रयास करने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने डाईट उदयपुर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु योजना एवं क्रियान्वयन समिति बनाने के निर्देश दिए।
डाइट के उप प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने प्रशिक्षण में व्यावसायिक शिक्षा व बाल वाटिका के विषयों को भी सम्मिलित करने के लिए प्रभारी नियुक्त करने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न प्रभागों द्वारा प्रभागवार योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। डाइट के ईटी प्रभाग के सह प्रभारी हरिदत्त शर्मा व चिराग सैनानी ने भी उपयोगी जानकारी दी। बैठक में वरिष्ठ व्याख्याता तेजपाल जैन, डॉ.बृजबाला शर्मा, गायत्री जोशी, बीना राजपूत, त्रिभुवन चौबीसा तथा सुरेंद्र सिंह शक्तावत, पुस्तकालय प्रभारी कल्पना दीक्षित प्रशासनिक अधिकारी अलेकजेंडर फील्ड व सुनीता माथुर आदि उपस्थित रहे।