मुस्लिम महासभा की रोजा इफ्तार 1 अप्रेल को

उदयपुर, 29 मार्च (ब्यूरो):। मुस्लिम महासभा उदयपुर टीम की ओर से हजरत अली की शहादत दिवस 1 अप्रैल को मौके पर गंजे शहिदा अम्बावगढ़ पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा गया है। इस संबंध में शुक्रवार को महासभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें रोजा  इफ्तारी का प्रोग्राम हर साल की तरह इस साल भी रखा गया है। उदयपुर टीम के प्रवक्ता मोहम्मद रियाज़ अब्बासी ने बताया कि रोजा इफ्तारी कार्यक्रम की तैयारियों को उदयपुर टीम के अय्यूब तंवर, अब्दुल अज़ीज़, मुख्तियार शाह, रमजान अली, इमरान, अहमद शाह, महबूब छीपा, अकरम शाह, राशिद खान कानोड़ आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम में फिलिस्तीन के साथ ही पूरी दुनिया में अमन शांति के लिए दुआ किया जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!