रोटरी बनायेगा साक्षर भारत,11 प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों का हुआ उद्घाटन

सभी अक्षरसाथी मन लगाकर प्रौढ़ को साक्षर करें-मेहता
उदयपुर। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा आज उदयपुर जिले में साक्षर भारत अभियान के तहत आज नवीन ग्यारह प्रौढ़ शिक्षा केन्द् का शुभारंभ किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साक्षरता मिशन को गति देने के लिए रोटरी ने साक्षर भारत कार्यक्रम को हाथ में लिया है जिसके तहत लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा नवीन ग्यारह प्रौढ़ शिक्षा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। जिसका पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, पूर्व प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत, रोटरी क्लब उदयपुर युवा के अध्यक्ष यश कुणावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित किया। केन्द्र के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अतिथियों को उपरणा ओढ़ा तीरकमान भेंट किया गया। सभी अक्षरसाथियों ने अपना परिचय दिया।
पूर्व प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत ने बताया कि रोटरी ने जिस तरह पोलियो का ख़ात्मा किया, उसी तरीक़े से शेखर मेहता के नेतृत्व में हम सभी को सभी निरक्षरों को साक्षर कर देश को आगे बढ़ाने का काम करने हेतु आगे आना होगा।
केंद्र संचालक भारत पुर्बिया ने बताया के हर केंद्र में 40 से अधिक एक सेंटर पर साक्षरता ग्रहण करेंगे। रोटरी अपने दम पर देश को पूर्ण साक्षर बनाने में सक्षम है।
रो.शेखर मेहता ले कहा कि कक्षा छह उत्तीर्ण छात्र ग्रीष्मावकाश के दौरान मात्र 45 दिन में अपने माता-पिता या किसी रिश्तेदार निरक्षर पड़ौसी को साक्षर बना सकता है। इस प्रकार भारत में लगभग 20 करोड़ अशिक्षित नागरिकों को कम समय में योजनाबद्ध तरीके से साक्षर बनाया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!