उदयपुर, 1 सितम्बर। रोटरी क्लब आरएमबी उदयपुर सिंपोजियम 2024 का आयोजन उदयपुर आरएमबी चौप्टर ने अमरगढ़ रिसोर्ट में क्रॉस चैप्टर मीटिंग का आयोजन रविवार को किया गया।
आरएमबी उदयपुर प्रेसिडेंट पुनित गखरेजा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आरएमबी इंटरनेशनल वाइस चेयर अरविंद बत्रा थे जबकि गेस्ट स्पीकर वंडर सीमेंट से सिद्धार्थ सिंघवी और हेल्थ कोच रुचि शर्मा थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंद बत्रा ने बताया कि आरएमबी इंटरनेशनल का मकसद ज्यादा से ज्यादा बिजनेस ओनर्स को इसका सदस्य बनाकर बिजनेस फैलोशिप को बढ़ाना है, साथ ही राजस्थान में विभिन्न शहरों में आरएमबी का चैप्टर ओपन करना है। इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंघवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सिंपोजियम के अध्यक्ष रितु वैष्णव ने बताया कि इस आयोजन में 120 सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने एक-दूसरे के साथ ग्रुप डिस्कशन में एक-दूसरे के बिजनेस को समझा और चर्चा की कि कैसे एक-दूसरे को सपोर्ट किया जा सकता है। आरएमबी उदयपुर के डायरेक्टर करण गर्ग ने पैनल डिस्कशन करवाया, जिसमें आरएमबी इंटरनेशनल की संरचना और उसमें और क्या सुधार किए जा सकते हैं, इस पर चर्चा करवाई। आरएमबी चार्टर चेयरमेन नवीन वैष्णव ने बताया कि किस तरीके से चैप्टर की शुरुआत हुई। आरएमबी उदयपुर वाइस प्रेसिडेंट वैभव शर्मा ने सभी सदस्यों से फॉर्चून बोर्ड पर एक्टिविटीज करवाई। साथ ही गुनीत मोगा और जसमीत कौर ने लाफ्टर एक्टिविटीज करवाई। आरएमबी चौप्टर के सचिव देवेंद्र चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि धन्यवाद अभिषेक सेठ ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मेखला भौमिक और पुष्कर चौधरी ने किया। अजय लोढ़ा ने आरएमबी उदयपुर का अब तक का बिजनेस बताया और योगेश पारिख ने अब तक कितनी बार आर2आर हुआ है, यह रिपोर्ट दी। इसी दौरान सिंपोजियम सेल्फी कॉन्टेस्ट हुआ, जिसमें 5 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें कोटा के दीपक मेहता, मेखला भौमिक, रितु वैष्णव, अजय लोढ़ा, और मनीषा जैन को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में कोटा, जयपुर, अहमदाबाद, बड़ोदरा के सदस्य सम्मिलित हुए।
रोटरी आरएमबी क्रॉस चैप्टर मीटिंग का आयोजन
