रोटरी एलीट का परी अभियान सराहनीयःडॉ.कुणावत

2 प्रशिक्षित महिला चालकों को दिए पिंक ई-ऑटो’
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल डॉ. निर्मल कुणावत ने रोटरी क्लब एलीट उदयपुर के परी अभियान की सराहना करते हुए इसे अद्वितीय करार दिया है। वे क्लब द्वारा अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत प्रशिक्षित दो महिला चालकों को पिंक ई-ऑटो देने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब एलीट ने सदा ही अपने अनूठे समाज सेवा के कार्यों से संपूर्ण डिस्ट्रिक्ट में एवं नगर में अपनी एक विशिष्ट पहचान कायम की है। कार्यक्रम को पूर्व प्रांतपाल रमेश चौधरी एवं सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी ने भी संबोधित किया। सिंघवी ने कहा कि रोटरी एलीट का यह अभियान सभी के लिए एक प्रेरक अभियान है और इसमें सचिन मोटर्स भी यथा संभव सहयोग प्रदान करेगा।
क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी एलीट द्वारा महिला सशक्तिकरण एवम स्वावलंबन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट परी एण्ड पिंक ओटो रोटरी एण्ड एलीट इनियिाशेटिव चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कुल 50 ऑटो महिला चालकों देने का लक्ष्य है।इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में पांच महिला चालकों को गत दिसंबर माह में ऑटो दिए गए थे। अब अभियान के दूसरे चरण में दो महिला चालकों को दो  ऑटो की चाबियां सौंपी गई। यह ऑटो रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3055 से प्राप्त डिस्ट्रिक्ट ग्रांट की सहायता से प्रदान किए गए। अभियान में आपे च्पंहहपव के डीलर सचिन मोटर्स से भी सहयोग प्राप्त हुआ है। ये महिला चालक ऑटो संचालित कर अपना एवम अपने परिवार की जीविका चला सकेंगी।
क्लब सचिव अजय लोढ़ा ने बताया कि प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन सहयोगी आधार फाउंडेशन है जो नियमित रूप से ऑटो के परिचालन पर नजर रखता है और चालकों के समक्ष आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करता है। लोढ़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को जिला कलेक्टर एवं आरटीओ की ओर से भी सहयोग एवम संरक्षण प्राप्त है।
श्रीमाली ने नगर के लोगों से इस अभियान को अपना समर्थन देने एवम महिला चालकों को आगे आकर इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!