उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट ने क्लब द्वारा गोद लिए हुए अंबेरी स्थित राजकीय विद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एएसजी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने छात्रों एवम उनके अभिभावकों का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया।
क्लब अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि कुल 105 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण हुआ। इनमे से 11 छात्रों को चश्मों की आवश्यकता पाए जाने पर क्लब द्वारा उनके लिए चश्मे बनवाकर निःशुल्क दिए जायेंगे। ये चश्मे क्लब सदस्य हितेश गांधी के सौजन्य से बनवाए जायेंगे।
सचिव प्रशांत शर्मा ने जानकारी दी कि कुछ समय पश्चात द्वितीय शिविर भी आयोजित किया जाएगा जिसमें बचे हुए छात्रों का नेत्र परीक्षण होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सह प्रांतपाल विकास श्रीमाली, हिमांशु जैन, अनिता जैन एवम अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे।
रोटरी एलीट ने करवाया 105 स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण
