रोटरी एलीट ने विद्यालय में कंप्यूटर लैब के लिए दिये पांच लाख के उपकरण

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर एलीट ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेहरों का गुड़ा, अम्बेरी’ में कंप्यूटर लैब के लिए कुल पांच लाख के कंप्यूटर, फर्नीचर तथा स्मार्ट क्लास के उपकरण प्रदान दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव कल्याण फाउन्डेशन के ट्रस्टी वर्धमान दूगड़ थे।
क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने बताया कि यह सामग्री ’दिल्ली के मानव कल्याण फाउन्डेशन एवं ले मेई प्लास्टिक मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से प्रदान की गई’ है। इस अवसर पर मानव कल्याण फाउन्डेशन के ट्रस्टी वर्धमान दूगड़ ने कहा कि रोटरी क्लब एलीट द्वारा समाज के वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका फाउन्डेशन ऐसी संस्थाओं की मदद के लिए सदा तत्पर रहता है। विद्यालय के ’प्राचार्य इंद्रजीत सिंह चौहान’ ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब एलीट और मानव कल्याण फाउन्डेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कंप्यूटर लैब निश्चित ही विद्यालय के विद्यार्थियों के समग्र विकास में उपयोगी सिद्ध होगा।
क्लब सचिव अजय लोढ़ा ने जानकारी दी कि क्लब द्वारा उपरोक्त विद्यालय को दो वर्षों के लिए गोद लिया गया है तथा वहां निरंतर अनेक तरह के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। क्लब द्वारा विद्यालय के कक्षा कक्षों का रेनोवेशन एवं रंगायी करवाई जा रही है तथा प्राइमरी स्कूल का फर्नीचर भी प्रदान किया जा रहा है । इस अवसर पर अनेक क्लब सदस्य, विद्यालय के शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!