उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि महिला दिवस के उपलक्ष में आगामी 3 मार्च को लाभगढ़ पैलेस रिर्सोट में 10 विभिन्न क्षेत्रों की चुनिन्दा 5 महिलाओं को सम्मानित करेगी।
क्लब की संरक्षिका डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब पुलिस, मीडिया,एडवोकेट,न्यायाधीश, समाजसेवा,आर्किटेक्ट सहित 10 क्षेत्रों की चुनिन्दा 51 महिलाआंे को सम्मानित करंेगी। समारोह में दी जानें वाली ट्राफी का आज इन्दिरा आईवीएफ के डॉ. अजय मुर्डिया, रूकमणी आर्ट्स के संतोष कालरा, एनआईसीसी की डॅ. स्वीटी छाबड़ा, अरूणोदय आटर््स के पुष्पेन्द्र परमार एवं क्रियेशन के राजेश शर्मा ने विमोचन किया।
रोटरी क्लब दृष्टि 51 महिलाओं को करेगी सम्मान,ट्रॉफी का आज हुआ विमोचन
