उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से आज मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु विभाग में क्लब सदस्य अमित भार्गव के सहयोग से कपड़े सुखानें की मशीन भेंट की।
कलब की संस्थापक अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने बताया कि इस मशीन में बच्चें के कपड़े जल्दी सुखायें जा सकेंगे। इस मौके पर विभाग से डॉ. सुशीला खोईवाल, डॉ. सुधा गांधी,डॉ.
मधुबाला चौहान अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
इस मौके पर क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. विजय पुरोहित,मनप्रीतसिंह खलूजा,कार्यक्रम चेयरमैन डॉ.ऋचा पुरोहित,पूर्वाध्यक्ष राजेश चुघ, डॉ. ऋतु वैष्णव,सरिता सुनेरिया, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर,डॉ. ंसगीता सेन, डॉ.अनुराधा, डॉ.विकास मौजूद थे। क्लब भविष्य में भी इस प्रकार की मांग आने पर सहयोग हेतु तत्पर रहेगा।