उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उदय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्रातःफतहसागर पाल पर आमजन को विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क वितरीत किये।
क्लब अध्यक्ष अशोक लिंजारा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आमजन व क्लब सदस्येां ने बए़चढ़ कर भगा लिया।
सचिव करण गर्ग ने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सरिता सुनारिया, परियोजना की सह-अध्यक्ष अदिति राठौड़ के नेतृत्व में 100 से अधिक पौधों का फमतहगसार पाल पर सुबह की सैर करने आने वाले पुरूष, महिला एवं बच्चों को वितरण किया गया। सभी को इन पौधों को अपने घर के बगीचों और अच्छी जगहों पर लगाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया, साथ ही इस बात का भी आश्वासन लिया गया कि इन पौधों की सावधानीपूर्वक देखभाल भी की जाएगी ताकि वे ठीक से विकसित हो सकें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक लिंजारा, करण गर्ग, शालिनी भटनागर, रितु वैष्णव, पुनित गखरेजा, नवदीप सिंह काकू, सुनील माथुर, कुश शर्मा एवं रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उदय के अन्य सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष लिंजारा ने कहा कि वर्ष 2024-25 में पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सर्वाेपरि है। इन पेड़ों को लगाकर, हम न केवल हरित भविष्य में योगदान दे रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी अपने समुदायों में इसी तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक प्रतिभागियों ने फतेह सागर झील पर शांत सुबह का आनंद लिया और पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व के बारे में चर्चा की। मुफ़्त पौधों का वितरण केवल देने का एक कार्य नहीं था, बल्कि एक हरे-भरे, स्वस्थ ग्रह के लिए कार्रवाई का आह्वान था।
विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब उदय ने फतहसागर पाल पर वितरीत किये पोधे
