गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए रोटरी क्लब उदयपुर युवा ने लॉन्च किया ‘प्रोजेक्ट परिपूर्ण

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर युवा ने अपने साल भर चलने वाले प्रोजेक्ट परिपूर्ण की शुरुआत की। इसका उद्देश्य ग्रामीण उदयपुर में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण प्रदान करना और उनकी भलाई को बढ़ावा देना है।
क्लब अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि उदयपुर के उपली बड़ी क्षेत्र में तीन आंगनवाड़ियों की 20 गर्भवती माताओं और बच्चों के बीच हाथ से सिले हुए बच्चों के कपड़े, आयरन और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के साथ विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेज वितरित किए गए। गायत्री शक्ति पीठ उदयपुर से डॉ. मेघा और डॉ. हेमा ने दिनचर्या का पालन करने और गर्भ में पल रहे बच्चे में अच्छे संस्कार विकसित करने के महत्व के बारे में ज्ञान साझा। आंगनबाडी प्रभारी श्रीमतीदर्शना, श्रीमती भावना और श्रीमती पुष्पा ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव एश्वर्यासिंह रोटेरियन अमित, शेखर, स्वाति, पीयूष दशोरा उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!