उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा नशा मुक्ति जागृति हेतु क्लब की चार युवा टीमों रोटरी टाइटंस, मेवाड़ वॉरियर्स, तिरुपति ब्लास्टर एवं थंडर स्ट्राइकर के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट अर्बन स्क्वायर में आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ एवं पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी द्वारा टॉस करवाकर मैच की गई। टीम के कप्तान अजय अग्रवाल, हेमंत मेहता, पंचम मेहता एवं क्लब सचिव भरत सरुप्रिया रहे। टीम जर्सी एवं ट्रॉफी की प्रायोजक बिजनेस इंटरनेशनल इंडिया रही।
फाइनल मैच थंडर स्ट्राइकर एवं रोटरी टाइटंस के मध्य खेला गया। टूर्नामेंट के विजेता थंडर स्ट्राइकर टीम रही। मैन ऑफ द मैच गौरव नागौरी, बेस्ट बैट्समैन सिद्धार्थ दक एवं बेस्ट बोलर गौरव नागौरी रहे। टूर्नामेंट के प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय अग्रवाल को सभी ने बधाई दी।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा क्रिकेट टुर्नामेन्ट आयोजित,थंडर स्ट्राइकर टीम रही विजेता
